बिहार में हो गया है कोरोना कांडः एम्स से भागा था स्काॅटलैंड से आया कोरोना मरीज
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार मे कोरोना को लेकर दो बड़ी खबरें आज आयी हंैं। पहली खबर यह है कि बिहार में कोरोना से पहली मौत हो चुकी है। दूसरी खबर यह है कि बिहार में बड़ा कोरोना कांड हो गया है। इतने बड़े खतरे से लड़ाई मुश्किल इसलिए भी है क्योंकि लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से दूसरों की जान भी खतरे में पड़ रही है। दरअसल कनिका कपूर के बाद बिहार में भी बड़ा कोरोना कांड हुआ है. बिहार में कोरोना के एक और पॉजिटिव मरीज राहुल शर्मा को पटना एम्स में एडमिट कराया गया था.
स्कॉटलैंड से वापस आए राहुल शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन पटना एम्स से ही राहुल निकल भागा था. स्वास्थ एजेंसी से लेकर सरकार की लापरवाही तक का नतीजा रहा कि राहुल पॉजिटिव होने के बावजूद कई दिनों तक खुला घूमता रहा. आखिरकार राहुल शर्मा को फुलवारीशरीफ के गोनपुरा से प्रशासन ने धर दबोचा लेकिन गिरफ्त में आने से पहले राहुल शर्मा लगातार कई लोगों के संपर्क में रहा.
पटना से सटे फुलवारीशरीफ के गोनपुरा में राहुल किन लोगों के संपर्क में रहा अब यह बड़ा सवाल है. इस दौरान राहुल जिस किसी के संपर्क में आया उसके इनफेक्टेड होने का खतरा बढ़ गया है. राहुल ने अपने साथ-साथ कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है.