जेडीयू नेता मधुरेन्दु पांडेय की अपील-‘राजनीति से उपर उठकर कोरोना से लड़ाई में सरकार का दें साथ’
सिटी पोस्ट लाइवः जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.मधुरेंदु पांडेय ने देश व राज्य में कोरोंना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से दलीय आधार से उपर उठकर तमाम राजनीतिक दलों से सरकार को साथ देने की अपील की है।साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बचाव हेतु एहतियात के तौर पर उठाए गए कदम की सराहना करते हुए सूबे कि जनता से मुख्यमंत्री की पहल पर अमल करने की जरूरत पर बल दिया है।
डॉ.पांडेय ने लोगों से अपील की है कि विदेश से आनेवाले तमाम लोगों की सूचना तत्काल नजदीकी प्रशासन को दे ताकि वैसे लोगों की मेडिकल जांच की जा सके।उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि सबसे पहले बचाव ही इसका उपचार है।इस हेतु एहतियात के तौर पर सबसे पहले लोगों से एक मीटर की दूरी पर बने रहे।हांथ को सैनिटाइजर से दिन भर में पांच छः बार धोएं।
सर्दी,खांसी व बुखार से घबराएं नहीं तुरंत जांच करा लें।अदरक,हल्दी,आंवला,तुलसी,काली मिर्च,गिलोय ,संतरा,अंगूर और मौसम्मी का सेवन नित्य करते रहें।दूध में हल्दी का सेवन इस वायरस से बचाव में उपयोगी है। डॉ.पांडेय ने देश को इस महामारी से बचाने के लिए गोलबंद होकर चट्टानी एकता के साथ चिकित्सीय सलाह को अपनाने की विनम्र अपील की है।