पीएम के जनता कफ्र्यू पर बोले शिवानंद तिवारी-‘रोज कमाने-खाने वालों को होगी दिक्कत’

City Post Live - Desk

पीएम के जनता कफ्र्यू पर बोले शिवानंद तिवारी-‘रोज कमाने-खाने वालों को होगी दिक्कत’

सिटी पोस्ट लाइवः कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। पीएम ने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरी न हो लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। पीएम ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का एलान किया है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को लोग सुबह सात बजे से लेकर रात के नौ बजे तक अपने घरों से न निकले। पीएम मोदी के जनता कफ्र्यू वाले एलान पर अब आरजेडी ने सवाल उठाये हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी के इस अपील पर है हैरत जताया है. शिवानंद  तिवारी ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस के मामले नियंत्रण में लग रहे हैं. देश में तकरीबन 171 लोग अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं, जिनमें 27 विदेशी हैं केवल 4 लोगों की मौत हुई है. 18 लोग संक्रमण के बावजूद ठीक हो चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया जाना समझ से परे है.

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मौजूदा संकट के प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह जनता कर्फ्यू की बात की है वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही मुसीबत बढ़ाएगा. आरजेडी  उपाध्यक्ष ने कहा है कि देश की बड़ी आबादी रोज कमाने और खाने वालों की है. बाजार पर मंदी का ग्रहण है और उसके बावजूद जनता कर्फ्यू की बात की जा रही है.

Share This Article