कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया तंग तबाह, अपने हो रहे है बेगाने 

City Post Live

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया तंग तबाह, अपने हो रहे है बेगाने 

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया तंग तबाह है। एक बड़ी आबादी कोरोना कोविड – 19 के आंतक से डरी सहमी है। हालांकी झारखंड में अबतक एक भी पोजिटिवकेश की पुष्टि नहीं हुई है। रिम्स प्रशासन के मुताबिक जिन 27 लोगो की कोरोना वायरस की जॉच हुई है उनमें 17 नेगेटिव और 10 को पेंडिग रखा गया है। लेकिन इन सुखद आकडों के बीच जिन लोगो में महज कोरोना वायरस का शक हो ऱहा है । वैसे लोगों  से परायों के साथ अपने भी दूर भाग रहे है। झारखंड  के गिरिडीह जिले में कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं।
जानकारी के मुताविक बिरनी थाना क्षेत्र में बुधवार को मुंबई में काम करने वाला युवक चंन्द्रिका मंडल 45 अपने घर वापस लौटा और घर के लोगो को बतायाकि उसे सर्दी ,खांसी की शिकायत है। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई  कि युवक मुंबई से कोरोना वायरस लेकर लौटा है। घर वालो ने गांव वालों के दबाब में आकर चन्द्रिका मंडल को घर के एक अलग कमरे में बंद कर दिया। गांव के मुखिया ने इसकी सूचना बिरनी प्रखण्ड प्रशासक संदीप मधेसिया को दी । गिरिडीह स्वास्थ विभाग को उक्त सूचना मिलते ही तीन सदस्यीय मेडिकल टीम बिरनी गई  और युवक की जॉच की ।घटों अपने घर में कैद रहने के बाद शुरुवाती जांच में मेडिकल टिम ने साफ किया कि कोरोना के कोइ लक्षण नहीं  है। मामूली सर्दी ,बुखार है।
जिसकी दवा देकर घर में ही युवक को आराम करनेकी सलाह दी गयी। यहांं  उल्लेखनिय है कि गांव में जब मेडिकल टिम पहुँची तो कई ग्रामीणों ने मेडिकल टिम को देखते ही अपने घरो के दरवाजे बंद कर लिए। बाद में प्रखण्ड प्रशासन ने गांव वालों को इस प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह दी । मालूमहो कि तीन दिनों पहले भी दिल्ली से लौटे जमुआ – देवरी के एक दंपति को ससुराल और मायके दोनो घरों में यह कहकर पनाह नहीं दी गयी कि पहले कोरोना की जांच करावे फिर घर में प्रवेश मिलेगा ।

 

Share This Article