जदयू महिला प्रकोष्ठ की युवा नेत्री लक्ष्मी झा को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया
सिटी पोस्ट लाइव : जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने महिला जदयू के युवा नेत्री लक्ष्मी झा को प्रदेश महासचिव मनोनीत की है। नवमनोनित महिला जदयू प्रदेश महासचिव ने अपने मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आर सी पी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी। इनके मनोनयन पर पार्टी के कई नेताओं के साथ साथ जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने भी बधाई दी है।