‘मांझी’ की पार्टी का सवाल-‘अमरेन्द्र धारी सिंह को क्यों भेजा राज्यसभा बताए आरजेडी?

City Post Live - Desk

‘मांझी’ की पार्टी का सवाल-‘अमरेन्द्र धारी सिंह को क्यों भेजा राज्यसभा बताए आरजेडी?

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति बहुत दिलचस्प हो चली है। महागठबंधन अपने सियासी दुश्मनों पर हमला करने की बजाय अपने झगड़ों में उलझा हुआ है। आरजेडी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के बीच सीधी जंग चल रही है। हांलाकि ‘हम’ सुप्रीमो जीतन राम मांझी के साथ उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी भी खड़े नजर आ रहे हैं।

महागठबंधन के तीनों नेता (जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, उपेन्द्र कुशवाहा) महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग को लेकर अब अड़े हुए है और आरजेडी से आर-पार के मूड में हैं लेकिन झगड़ा सिर्फ काॅर्डिनेशन कमिटी का नहीं है बल्कि राज्यसभा चुनाव को लेकर भी खूब वार-पलटवार हो रहा है।

‘हम’ प्रवक्ता विजय यादव ने अब आरजेडी से पूछा है कि अमरेन्द्र धारी सिंह को आरजेडी ने राज्यसभा उम्मीदवार क्यों बनाया यह आरजेडी बताए। विजय यादव ने कहा है कि काम करे कार्यकर्ता और राज्यसभा जाए पूंजीपति यह आरजेडी की कार्यशैली है। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत दी है कि वे अनाप-शनाप बोलने वाले आरजेडी नेताओं पर लगाम लगाएं।

Share This Article