पुलिस को और अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है : केएन चौबे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि पुलिस को और अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। पुलिस दूसरों की पीड़ा को अपना पीड़ा समझकर काम करें। चौबे मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में नवनियुक्त डीजीपी एमवी राव को पदभार देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। चौबे ने कहा कि अपने कार्यकाल में पूरी क्षमता और ईमानदारी के साथ सभी पुलिसकर्मियों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों को थाने स्तर पर संवेदनशील बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता का जो विश्वास है उसपर खरा उतरने का प्रयास किया गया। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा प्रदान कराने की कोशिश की गई। साथ ही सांप्रदायिक सद्भावना को कायम रखने लिए लगातर काम किया गया। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस एमवी राव के नेतृत्व में नया आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि नक्सल अभियान में झारखंड पुलिस को सफलता मिली है। इसके लिए पूर्व के डीजीपी के अनुरुप ही काम किया गया है। पूर्व के सभी डीजीपी ने बेहतर कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि तेज तर्रार 1986 बैच के आइपीएस अफसर केएन चौबे को स्थानांतरित करते हुए उनको पुलिस आधुनिकीकरण कैंप, नई दिल्ली का विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है।