झारखंड के ऊपरी क्षेत्र में बेमौसम बारिश से कोयल व सोन नदी का जलस्तर बढ़ा

City Post Live

झारखंड के ऊपरी क्षेत्र में बेमौसम बारिश से कोयल व सोन नदी का जलस्तर बढ़ा

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: झारखंड के ऊपरी क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से सोन नदी और कोयल नदी का जलस्तर तेजी बढ़ रहा है। जिससे इन दोंनों नदियों में चैत माह में बाढ़ का नजारा दिख रहा है। दोनों नदियों में आयी अचानक बेमौसम बाढ़ से भीम बराज के गेट के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसे स्थानीयों ग्रामीणों के सहयोग से भीम बराज के गेट को किसी तरतह उठा कर पानी का निकासी किया गया। बराज के ऊपरी भाग के कादलकुर्मी और नवगढ़ गांव के ग्रामीण बाढ़ के पानी से खेतों को डूबता देख किसी तरह अपने प्रयास से तीन गेट को उठाया। तब जाकर डूब रहे खेत का पानी बाहर निकला। बारिश और ओले से तैयार हो चुके फसल बर्बाद हो गए थे।

सोन व कोयल नदी के तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि चैत माह में प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अचानक आयी बाढ़ से कृषि योग भूमि का भी कटाव काफी हुआ है। सरकार ने कई बार दंगवार से लेकर पंसा तक कोयल व सोन नदी के किनारे तटबंध निर्माण की घोषणा की, लेकिन अब तक कई जनप्रतिनिधि बदलते रहे लेकिन नहीं हुआ इन दोंनो नदियों के किनारे तटबंध का निर्माण।

Share This Article