अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर मौत

City Post Live - Desk

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर मौत

सिटी पोस्ट लाइव : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत। पूरा मामला राजधानी पटना से सटे पालिगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थानाक्षेत्र के नरहरी गांव के पास की है। जहां बीते देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

वही मृतक युवक की पहचान नरहरी गांव के सुजान एवं विपिन कुमार के रूप में हुई है। वही सुबह ग्रामीणों के सूचना मिलने के बाद सिगोड़ी थाना मौके पर पहुंच कर दोनों शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के पालिगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि बीते रात कुहासा होने के वजह से किसी भारी वाहन के चपेट में आने से दोनो युवक सड़क किनारे पलट गया और दोनों की मौत हो गयी।

वही घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। वही घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि घर मे पिताजी का श्राद्ध था। जिसको लेकर दोनों बाइक से किंजर से सामान लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान कुहासा होने के कारण यह हादसा हुआ है वही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article