गया के आंगनवाड़ी केन्द्रों तक नहीं पहुंचा फरमान, कोरोना के खतरे के बावजूद बंद नहीं हुए केन्द्र
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। बिहार सरकार इस खतरे को देखते हुए अलर्ट है और बिहार में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट है। सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। माॅल, पार्क, जू सब बंद है लेकिन गया के आंगनवाड़ी केन्द्रों तक सरकारी फरमान शायद नहीं पहुंचा है तभी तो यहां आंगनवाड़ी केन्द्र खुला हुआ है।
सरकारी फरमान के बावजूद गया के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति सामान्य है। कोरोनो के खतरे को देखते हुए स्कूलों, पार्कों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी बंद रखने का आदेश सरकार ने दिया है लेकिन गया के जोगिया बगीचा मुहल्ले में संचालित एक आंगनवाड़ी केन्द्र आज भी खुला हुआ है।
आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंची पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी ने कहा कि केन्द्र बंद करने संबंधित आदेश की जानकारी मिली है लेकिन लिखित आदेश नहीं मिला है इस वजह से आंगनवाड़ी केन्द्र खुला हुआ है।
-गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट