नीतीश से सपोर्ट मांग रहे हैं तेजस्वी, कहा-‘या तो रोजगार दें या समर्थन’
सिटी पोस्ट लाइवः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासी गर्माहट बढ़ी हुई है। पलायन, रोजगार और विकास के दूसरे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर हैं और अपनी यात्रा के दौरान वे बिहार के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। तेजस्वी ने अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान नीतीश कुमार से समर्थन मांग लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि-‘नीतीश कुमार या तो युवाओं को रोजगार दें या फिर हमारा समर्थन कर दें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर रोजगार नहीं दिला पा रहे हैं तो आप हमारी बेरोजगारी यात्रा का समर्थन कीजिए और अगर आप यात्रा का समर्थन नहीं कर पा रहे हैं तो रोजगार दिलवा दीजिए। तेजस्वी ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के सामने यह शर्त रखी है। वीडियो के साथ तेजस्वी यादव ने लिखा है-‘युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए? किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए? बिहार में उद्योग और कल-कारखाने खुलने चाहिए कि नहीं? बिहार में पलायन रूकना चाहिए कि नहीं रूकना चाहिए?? नए दौर में नया बिहार बनना चाहिए कि नहीं चाहिए?’
युवाओं को रोज़गार मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए?
किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए?
बिहार में उद्योग और कल-कारख़ाने खुलने चाहिए कि नहीं?
बिहार में पलायन रुकना चाहिए कि नहीं रुकना चाहिए??
नए दौर में नया बिहार बनना चाहिए कि नहीं चाहिए? pic.twitter.com/EcVEFKpQWX— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2020
आपको बता दें कि चुनावी साल में विकास, पलायन और रोजगार का मुद्दा बिहार की सियासत पर हावी है। विपक्षी तो विपक्षी जेडीयू-बीजेपी के सहयोगी लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान भी बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट यात्रा पर हैं और अपनी इस यात्रा के दौरान वे रोजगार और पलायन का मुद्दा खुब उठाते रहे हैं। चिराग पासवान इन मुद्दों को लेकर सधे शब्दों में नीतीश सरकार पर हमलावर भी रहे हैं।
Comments are closed.