हमारी जमीन, कोयला भी हमारा, इसके बाद भी बिजली के लिए हमे परेशान होना पड़ रहा है

City Post Live

हमारी जमीन, कोयला भी हमारा, इसके बाद भी बिजली के लिए हमे परेशान होना पड़ रहा है

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद में युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर डीवीसी और जेवीवीएनएल का पुतला दहन के दौरान कहा कि बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर आने लगी जनता, हमारी जमीन , कोयला भी हमारा , पानी भी हमारा और इन सब के बाद भी बिजली के लिए हमे परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा डीवीसी अपने बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर बिजली में बेहिसाब कटौती करने पर आमादा है। यह डीवीसी और जेबीवीएनएल के बीच का मामला है जिसमेंं बेवजह आम जनता को परेशान किया जा रहा है। बिजली कटौती के कारण लोग खासे प्रभावित है। बिजली नहींं रहने से इसका सीधा प्रभाव पेयजल पर भी पड़ रहा है। लोग बूंद- बूंद को तरस रहे हैंं। घर के लोग ज्यादा समय पानी के जुगाड़ में ही दे रहे हैंं। घर का काम काज पानी के बगैर मुमकिन नहींं है। गृहणियों के लिए यह किसी बड़ी मुसीबत से कम नहींं है।
डीवीसी के द्वारा बिजली कटौती भी ऐसे समय पर किया जा रहा है जब बच्चो की परीक्षा सर पर है। बिजली नहींं रहने से बच्चे अपनी पढ़ाई नहींं कर पा रहा हैंं। डीवीसी इसी झारखंड के धरती पर कोयला और पानी से बिजली का उत्पादन कर रही है और यहां के लोगों को ही बिजली के लिए तरसना पड़ रहा है। बिजली संकट से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। 24 घंटे में 20 घंटे से अधिक बिजली गुल रह रही है। इससे छोटे दुकानदार प्रभावित हैंं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बिजली विभाग की ओर से कहा जाता है कि कांड्रा ग्रिड चालू होने के बाद लोगोंं को बिजली संकट का सामना नहींं करना पड़ेगा , लेकिन इसका भी फायदा धनबाद के लोगों को नहीं मिल रहा। उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं ऐसे में यहां के जनता क्यों बिजली संकट झेले। जनता को निर्बाध बिजली मिलना चाहिए। डीवीसी और जेवीवीएनएल का पुतला दहन कर युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) चेतावनी देना चाहती है कि हालात ऐसे ही रहे तो मोर्चा सरकार और डीवीसी के खिलाफ आगे उग्र आंदोलन करेगी ।

 

Share This Article