ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान में सम्राट नामक हाथी की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में सम्राट नामक हाथी की मौत हो गयी। 21वर्षीय हाथी पूरी तरह से स्वस्थ था, लेकिन इसके बावजूद अचानक मौत से उद्यान के कर्मी और हाथी की देखरेख करने वाले महावत भी हैरान है। जैविक उद्यान के कर्मियों ने बताया कि हाथी पूरी तरह से स्वस्थ था, फिर कैसे मौत हुई, इसकी जांच हो रही है। आशंका जतायी जा रही है कि कुछ खाने या फिर किसी वायरस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। हाल ही में ओड़िशा में भी वायरस से छह हाथियों की मौत हुई थी। बताया गया है कि हाथी की जितनी औसत उम्र होती है,उससे काफी कम समय में सम्राट की मौत हो गयी। सम्राट की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग के वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा। गौरतलब है कि बिरसा जैविक उद्यान में पूर्व में भी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठते है। पिछले दिनों बाघ के एक बाड़े में कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली थी।