सरायकेला पुलिस ने अबतक 15 एकड़ में लगे अफीम को किया नष्ट

City Post Live

सरायकेला पुलिस ने अबतक 15 एकड़ में लगे अफीम को किया नष्ट

सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला/रांची: सरायकेला-खरसांवा  पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र के सलाईडीह, बुरीबड़ा, कुदाडीह गांव के आस-पास लगभग दो एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट की। एसपी एस कार्तिक ने सोमवार को संपर्क करने पर बताया कि गुप्त सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन कर उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट किया गया। एसपी ने बताया कि खेती करने वालों के बारे में पुलिस टीम पता लगा रही है। एसपी ने बताया कि अबतक सरायकेला –खरसांवा पुलिस ने 15 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया है। साथ ही अफीम की खेती को रोकने के लिए सरकार के जनप्रतिनिधियों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान के साथ थाने स्तर पर बैठक भी कराया गया है। बैठक में आये जनप्रतिनिधियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 47 के तहत नोटिस भी दिया गया है। इनकी जिम्मेवारी है कि अपने-अपने क्षेत्र में कहीं भी अफीम की खेती होती है तो उसकी सूचना अविलंब प्रशासन को दें। उन्होंने बताया कि अफीम के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Share This Article