राज्यसभा सीट विवाद पर रालोसपा उतरी कांग्रेस के समर्थन में, कहा-वचन निभाए राजद

City Post Live - Desk

राज्यसभा सीट विवाद पर रालोसपा उतरी कांग्रेस के समर्थन में, कहा-वचन निभाए राजद

सिटी पोस्ट लाइव : राजद और कांग्रेस के बीच राज्यसभा सीट विवाद पर अब महागठबंधन के अन्य घटक दल भी कांग्रेस के समर्थन में उतर गए हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी इसे लेकर राजद को नसीहत देते हुए कहा कि जब आपने वादा किया था, तो आज आप मुकर क्यों रहे हैं. रालोसपा के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में होने वाले राज्यसभा की सीट के चुनाव के लिए महागठबंधन के अंदर जो विवाद पैदा हुआ है, उसमें रालोसपा कांग्रेस की मांग का समर्थन करती है.

अभिषेक ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के समय महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई थी, कि बिहार से राज्यसभा की पहली सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. महागठबंधन में इस बात पर आपसी सहमति बनी थी तो आज उस बात से राजद को पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद को अपने वचन को निभाना चाहिए और कांग्रेस की मांग निश्चित रूप से पूरी होनी चाहिए.

वहीँ उन्होंने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल जी की तरफ से जो पत्र तेजस्वी यादव जी को लिखा गया है उसका भी रालोसपा समर्थन करती है.  वचन की बहुत कीमत है और राजद के द्वारा दिए गए वचन को जरूर निभाना चाहिए. आज बिहार की जनता महागठबंधन के लोगों से इसी बात की उम्मीद लगाकर बैठी है कि हम जो भी वादा चुनाव से पहले महागठबंधन से करेंगे उस वादे को जरुर निभाएंगे और बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे.

जाहिर है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद के द्वारा कांग्रेस को कम सीटें दी गई थी. इस बात को लेकर उस वक्त भी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल में ठन गई थी. लेकिन राजद द्वारा राज्यसभा की एक सीट अपने कोटे से देने के आश्वासन पर मामला शांत हो गया था.  लेकिन अब जब  राज्यसभा की सीटों के लिए नामांकन किया जा रहा है तो राजद ने अपने कोटे से कांग्रेस  को सीट देने से इनकार कर रही है.

हालांकि इसका औपचारिक ऐलान राजद की ओर से नहीं किया गया है. लेकिन राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने साफ़ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर कांग्रेस को राजद राज्यसभा की एक भी सीट नहीं देगी. क्योंकि राज्यसभा में राजद के तीन सांसद हैं, ऐसे में दो सीटों पर राजद और आ जाती है तो हमारी संख्या बल बढ़ जाएगी. वर्ना हम भी अन्य दलों की भांति कमजोर हो जायेंगे. फिलहाल देखना है कि ये मामला कबतक शांत होता है. यदि राजद ने सीट नहीं दी तो कांग्रेस का क्या स्टैंड होता है.

Share This Article