अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डेहरी में कार्यशाला-सह-सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

City Post Live - Desk

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डेहरी में कार्यशाला-सह-सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोहतास पुलिस के तरफ से पुलिस केंद्र डेहरी में कार्यशाला-सह-सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने द्वीप प्रज्जलित कर किया। कार्यशाला में महिला आरक्षियों एवं धेनुका पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान के लिए गीत एवं अभिभाषण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

वहीं महिलाओं के उत्थान के लिए समाज में काम कर रहे कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने अपने अभिभाषण के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद महिला आरक्षियों, स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को उनके अधिकार और उत्थान के बारे में जागरूक होने एवं समाज में अशिक्षित एवं पीड़ित महिलाओं को जागरूक करने के बारे में बताया। वही कार्यक्रम के संबोधन में रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहां की आज की महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है चाहे कोई भी क्षेत्र हो महिलाओं की भागीदारी समाज में पुरुषों के समान है।

खासकर महिला पुलिसकर्मियों को कहा कि समाज के हर वर्ग में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं होती रहती है इसे रोकने के उद्देश्य से ही सरकार द्वारा महिला पुलिस कर्मियों को बहाल किया गया है ताकि पीड़ित महिला अपनी समस्या महिला पुलिसकर्मियों से खुलकर कह सके ताकि उन सभी पीड़ित महिलाओं की समस्या का निवारण किया जा सके और महिला पुलिसकर्मी का भी यह दायित्व बनता है कि ऐसी सभी पीड़ित महिलाओं की समस्या का समाधान तत्काल तौर पर किया जाए ताकि समाज में इस तरह के हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके और समाज में इस तरह का अलग मैसेज जाएगा और समाज में हो रहे ऐसे उत्पीड़न के मामलों एवं शोषित पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके. आज किसी भी महिलाओं को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा हर क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है ताकि हर क्षेत्र में इनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

हमारे संविधान में भी महिलाओं के उत्थान के लिए कानून बनाए गए हैं जरूरत है की समाज में महिलाओं को शिक्षित एवं जागरूक करने की ताकि अपने हक की लड़ाई खुद लड़ सके और उसे प्राप्त कर सके जब तक कि आप स्वयं शिक्षित एवं जागरूक नहीं हो सकते तब तक अपने अधिकार प्राप्त नहीं कर सकते। वही कार्यक्रम में अपने कर्तव्य का अच्छे से निर्वहन करने वाली महिला थानाध्यक्ष अनंता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक सारिका सुमन व महिला आरक्षी संध्या कुमारी को पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने की। मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,डेहरी संजय कुमार,धेनुका पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार सिंह, संतोष उपाध्याय,शिव , शिक्षिका अनामिका सिन्हा,लवली सिंह,जिनत प्रवीण, जूलिया खातून,सुनीता सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सहित सामाजिक कार्यकता मौजूद रहे।

Share This Article