नालंदा में हुए डॉक्टर की हत्या का खुलासा, मात्र 6 हजार रूपये देकर कराया गया था मर्डर
सिटी पोस्ट लाइव : बीते गुरूवार को नालंदा में हुए डॉक्टर की हत्या का खुलासा हो गया है. हत्या के पीछे किसी शातिर अपराधी का नहीं बल्कि घर के ही सदस्यों का हाथ था. इसके लिए शूटरों को मात्र 6 हजार रूपये दिए गए थे. मामले का खुलासा करते हुए नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि इस घटना को परिवारिक और व्यक्तिगत विवाद को लेकर अंजाम दिया गया था और मारे गए डॉक्टर के ही परिवार के एक करीबी सदस्य द्वारा कराया गया था.
एसपी ने बताया कि डॉक्टर अपने ही चचेरे भाई को डांट-फटकार लगाया करते थे इसी कारण उसने डॉक्टर की हत्या कराने के लिए अपने दोस्तों का सहयोग लिया. इस हत्याकांड में कुल आठ शातिर बदमाश शामिल थे जिसमें से सूत्रधार समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए अपराधियों में नालंदा, पटना, गया समेत जिले के कुल 8 शातिर अपराधी शामिल थे. हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने शराब का भी सेवन किया था.
बता दें डॉ प्रिय रंजन कुमार प्रियदर्शी की बीते गुरुवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिवसीय हड़ताल बुलाया था. बताते चलें हरनौत प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोनावा में प्रियदर्शी पदस्थापित थे और डेपुटेशन पर गोकुलपुर मठ स्थित पीएचसी कार्यरत थे. गुरुवार को जब वे ड्यूटी पर जा रहे थे, उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने रहुई थाना इलाके के निजाय मोड़ के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी. जाहिर है हत्या से नाराज डॉक्टरों ने नालंदा में मीटिंग की और शनिवार को पूरे बिहार में 12 घंटों तक हड़ताल करने का फैसला लिया.