दीपंकर भट्टाचार्य ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-दंगो की आग में झोंकना चाहते हैं नीतीश
सिटी पोस्ट लाइव : भाकपा माले के पार्टी कार्यालय में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के द्वारा संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया. दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार सरकार और केंद्र की सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में दलित, गरीबों, किसानों, महिलाओं, छात्र, नौजवानों, शिक्षकों और कलियत समुदाय के लोगों और जनोन्मुखी विकास के हर सवाल पर नीतीश सरकार आज कटघरे में खड़ी है. पिछले 15 वर्षों में न्याय के साथ विकास की जुमलेबाजी व आकृति बाजीगरी के बाद भी बिहार विकास के हर बुनियादी प्रश्न से जुड़े मानकों पर पिछले पायदान पर खड़ा है.
नीतीश कुमार आज भाजपा के सबसे बड़े सगिर्द के रूप में उभरे हैं और बिहार को भी दंगों की आग में झोंक देने पर आमदा हैं. दिल्ली में राज प्रायोजित हिंसा पर उन्होंने अब तक चुप्पी साध रखी है. उनके असली स्वरूप से बिहार की जनता वाकिफ हो चुकी है. हमें सीए एनआरसी व एनपीआर किसी भी रूप में नहीं चाहिए. केंद्र की फासीवादी मोदी सरकार न केवल हमारी नागरिकता, आरक्षण व हमारे अधिकारों पर सवाल कर रही है. बल्कि आज बैंकों में जमा पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह गया है. पहले नोटबंदी के द्वारा हमला किया गया और अब यस बैंक भी दिवालिया हो गया है.
उन्होंने कहा कि हमारी राज कमेटी की बैठक में नागरिकता, जमीन, आरक्षण, रोजगार, हमारी एकता, हमारा अधिकार के केंद्रीय नारे के साथ शहीद आजम भगत सिंह शहादत दिवस 23 मार्च से लेकर बाबासाहेब आंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल तक जन एकता जन अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है.
इस अभियान के पहले दिन यानी 23 मार्च को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मार्च निकाला जाएगा . मुजफ्फरपुर के छात्र युवाओं की बड़ी भागीदारी के साथ युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा. 31 मार्च को सिवान में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाकपा माले के शहीद नेता चंद्रशेखर व श्याम नारायण यादव की शहादत दिवस पर युवाओं का बड़ा जुटान होगा.
बंदना शर्मा की रिपोर्ट