चिराग ने की घोषणा जाति धर्म पर नहीं विकास पर हो चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीनो दूर है. जिसे लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के घोषणा पत्र को 12 अप्रैल को जारी करने की घोषणा की है. साथ ही साथ चिराग पासवान ने तमाम राजनीतिक दलों से अपने चुनावी घोषणा पत्र को लागू करने की बात कही.
ये भी पढ़े: भाई वीरेंद्र का सीएम पर तीखा तंज, कहा- नहीं दिला पाए पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्ज
तो वही चिराग पासवान का कहना है कि, घोषणा पत्र को जल्द से जल्द जारी कर देने से विकास के मुद्दों पर चुनाव होगा, न की जाति धर्म के नाम पर. वही इस बयान के बाद राजनीति गलियारे में बहस छिड़ गयी है. बता दे की, खुद एनडीए में चिराग की अपील पर एकमत नहीं है. JDU जहां इसे चिराग की पार्टी का अपना स्टैंड करार दे रही है, वहीं भाजपा और लोजपा के समर्थन में है.