दिल्ली हिंसा: 531 केस हुए रजिस्टर, हिरासत में 1,600 से अधिक लोग.
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में अभी तक 531 केस रजिस्टर किए जा चुके हैं.47 केस आर्म्स एक्ट के तहत रजिस्टर किए गए हैं. अबतक हिंसा के लिए जिम्मेवार 1,647 लोगों को हिरासत में लिया गया है.बुधवार को कांग्रेस नेताओं का एक दल हिंसा प्रभावित इलाक़ों का जायज़ा लेने पहुंचा. सुरक्षा कारणों की वजह से और पुलिस की सलाह मानते हुए कांग्रेस नेताओं का यह दल बृजपुरी नाले से आगे नहीं बढ़ पाया.
दिल्ली हिंसा में मारे जाने वालों का आंकड़ा अब 40 के पार पहुंच चुका है. वहीं दो सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पूर्व दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाक़े में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे लेकिन जब वो बुधवार को पीड़ितों से मिलने और हिंसा प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने पहुंचे तो मध्य प्रदेश से बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी ने उन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि वो सिर्फ़ छह दिन पहले ही इटली से लौटे हैं क्या आपने एयरपोर्ट पर अपनी स्क्रीनिंग करवाई? क्या आपने कोई सावधानी बरती या आप इसे (कोरोना वायरस) फैलाना चाहते हैं.”