एसएसपी के निर्देश पर एसओजी की टीम ने छापाामारी कर अवैध कोयला जब्त किया

City Post Live

एसएसपी के निर्देश पर एसओजी की टीम ने छापाामारी कर अवैध कोयला जब्त किया

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के कतरास पुलिस अंचल के रामकनाली ओपी अंतर्गत एसओजी की टीम ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया है । सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर एसओजी की टीम ने रामकनाली ओपी अंतर्गत झाड़खोर फुटबॉल मैदान के समीप जंगल में चल रहे अवैध कोयला डिपो में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल हो गए। सूत्रों के अनुसार अवैध कोयला के कारोबारी लंबे समय से किसी पिंटू रवानी, संजय सिंह, भागीरथ के द्वारा कोयले का काला साम्राज्य चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान अवैध कोयला संचालक भागने में सफल हो गए। पकड़े गए कोयला को रामकनाली ओपी को सुपूर्द कर दिया गया है।

 

Share This Article