रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में घुमने गया युवक हुआ शेरनी का शिकार

City Post Live
रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में घुमने गया युवक हुआ शेरनी का शिकार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में  घुमने गया युवक शेरनी का शिकार हो गया ।मृतक अज्ञात बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है । पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक सुरक्षा बैरिकेटिंग को लांघते हुए शेर के बाड़े में घुस गया था। उस  बाड़े  में मौजूद अनुष्का नामक शेरनी ने युवक को देखते ही उस पर वार कर दिया। शेरनी ने युवक के गले पर हमला कर दिया।  इसस पहले की युवक शेरनी का पूरी तरह खुराक बनााता जैविक उद्यान में मौजूद लोगों के हल्ला करने  एवं कर्मचारियों द्वारा शेरनी को भगाने के प्रयास से शेरनी ने युवक को छोड पीछे हटी लेकिन तब तक युवक मर चुका था ।
उद्यान के कर्मचारियों ने फौरन ओरमांझी थाना को घटना का जानकारी दी  । सूचना पाते ही इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो इंस्पेक्टर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे । इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात युवक के गले परी शेरनी के वार का निशान है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।  युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ।

 

Share This Article