हो गया बड़ा बखेड़ा जब दो लड़कों ने एक लड़की पर कर दिया पत्नी होने का दावा.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के मसौढ़ी थाना में एक ऐसा मामला आया जिसका समाधान खोजने में पुलिसवालों के पसीने छुट गए.दरअसल, एक औरत पर दो लोगों ने अपनी पत्नी होने का दावा थोक दिया.दोनों ने थाने में जमकर बवाल किया.खबर के अनुसार पटना जिले के मसौड़ी अनुमंडल के तारे गाना डीह का मामला है.इस गावं में तब एक बड़ा बखेड़ा शुरू हो गया जब एक 20 वर्षीय लड़की पर दो लड़कों ने अपनी पत्नी होने का दावा ठोक दिया. बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस तारेगना डीह पहुंची. दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंच गई पुलिस और दोनों पक्ष से सबूत की मांग की.फिर क्या था दोनों पक्षों के द्वारा युवती का जो फोटो दिया गया उससे पुलिस के भी होश उड़ गए.दोनों युवकों के पास उसी युवती की तस्वीर थी जिसको लेकर वो पत्नी होने का दावा कर रहे थे.
पुलिस की मुश्किल बढ़ गई क्योंकि दोनों के पास इस युवती का पति होने का सबूत था.आखिर में ये तय हुआ कि दोनों से पूछा जाए कि अपनी पत्नी के अंगों पर कोई ऐसा निशाँ बताएं जिससे साबित हो कि युवती किसकी पत्नी है.फिर एक ने युवती के शरीर के अंदरूनी अंगों पर बने चिन्ह की जानकारी दी. उसका दावा सही निकला और पुलिस ने उस युवती को उसे सौंप दिया.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाना के रामानिसगंज निवासी सौरभ गुप्ता कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र की एक युवती महिमा कुमारी से प्रेम विवाह कर मसौढ़ी अपने ननिहाल आया था. वहीं दूसरी तरफ जहानाबाद के भरत हुआ निवासी प्रिंस कुमार चेन्नई की पूजा कुमारी से प्रेम विवाह कर बीते एक पखवाड़े पहले जहानाबाद आया था. इसी बीच जहानाबाद से 6 दिन पूर्व बिना बताए पूजा भाग निकली. इधर प्रिंस अपनी भागी हुई पत्नी के तलाश में लगा हुआ था. तभी कुछ लोगों ने बताया कि जहानाबाद से भागी लड़की तारेगना डीह में रह रही है. आनन-फानन में प्रिंस के रिश्तेदार तारेगना पहुंचकर हंगामा करने लगे.
सबसे ख़ास बात ये थी कि दोनों के पासपनी पत्नी के जो तस्वीर थे वो एक ही युवती के थे. सौरभ की पत्नी का नाम महिमा था वही प्रिंस की पत्नी का नाम पूजा. अंत में यह तय किया गया कि दोनों से लड़की के शरीर के अंगों पर चिन्ह के बारे में पूछा जाए. जब प्रिंस ने पूछा गया तो उसने कहा कि पूजा के हाथ में गोदना है और बायां पैर जला हुआ है. लड़की के निरीक्षण के बाद जब पुलिस ने लड़की का निरीक्षण किया तो हाथ में गोदना नहीं था. इसके बाद तत्काल लड़की को पुलिस ने महिमा घोषित कर दिया. फिर प्रिंस के परिजन लौट गए. एक लड़की को लेकर दो लड़कों के द्वारा पत्नी का दावा ठोक देने की बात शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.