कैबिनेट का फैसला: कुल13 एजेंडों पर लगी मुहर, किसानों को सरकारी तोहफा.
सिटी पोस्ट लाइव :आज मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए किसानों को राहत दिए जाने का निर्णय हुआ है.बिहार कैबिनेट ने वन एवं पर्यावरण विभाग में 14 पदों के सृजन पर मंजूरी दी है.11 जिलों के किसानों के लिए 60 करोड़ की राशि इनपुट सब्सिडी के रूप में मिलेगी .
पटना में जलजमाव से मुक्ति के लिए सरकार ने कमर कसी है, डीपीआर बनाने वाली एजेंसी के लिए आठ करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है.नगर निगम पटना में संप हाउस निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये रिलीज किए गए हैं. बिजली के लिए कृषि बिजली फीडर की मंजूरी दी गई है. इस योजना के लिए कैबिनेट से 1748 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं. बिजली के तार बदलने के लिए कुल 108 करोड़ की राशि की मंजूरी मिली है.मेडिकल कालेज सिवान के लिए 25 एकड़ जमीन देने की मंजूरी मिली है. सरकारी भवनों में ब्रेडा द्वारा सौर ऊर्जा का अधिष्ठापन किया जाएगा.