गुस्से में हैं जगदानंद सिंह, कहा-‘गंदी बात करती है नीतीश की पार्टी, हिम्मत है तो बहस कर ले’

City Post Live - Desk

गुस्से में हैं जगदानंद सिंह, कहा-‘गंदी बात करती है नीतीश की पार्टी, हिम्मत है तो बहस कर ले’

सिटी पोस्ट लाइवः कुछ महीनों के बाद बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सत्ताधारी जेडीयू और प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच सीधी जंग चल रही है। दोनों के बीच पोस्टर वार भी खूब चल रहा है। जेडीयू ने अपने दफ्तर के बाहर 15 साल बनाम 15 साल का पोस्टर लगाया है जिसमें आरजेडी के पंद्रह सालों के शासन काल को गिद्ध का शासन काल बताया है और एनडीए के शासनकाल को कबूतर का शासनकाल बताया है।

ये भी पढ़े: नीतीश पर आज फूट पड़े हैं सच्चिदानंद राय, तेजस्वी के साथ दोस्ती की खबरों पर भी खूब सुनाया है

आरजेडी को गिद्ध बताये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बेहद नाराज हैं उन्होंने जेडीयू को गंदी बात करने वाली पार्टी बताया है और बहस की चुनौती दी है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि जेडीयू ने धारणा गलत बनायी है। आरजेडी के पंद्रह सालों के शासन काल पर जेडीयू ने जब बहस की बात की तो हमें अच्छा लगा। जनता के सामने बहस होनी चाहिए। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है।

जेडीयू ने पोस्टर वार की शुरूआत की है उसे रोकना पड़ेगा। आरजेडी को जेडीयू ने गिद्ध कहा है इससे गंदी बात नहीं हो सकती। मैं कभी किसी को गंदी बात नहीं कहता। जब कभी गंदी चीजों का उदाहरण दिया जाता है तो गिद्ध का हीं उदाहरण दिया जाता है। गंदे लोग हीं गंदी बात करते हैं। जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार को राक्षसराज कह रहे हैं तो इसके कारण भी वे गिना रहे हैं। तेजस्वी यादव बता रहें कि बिहार कैसे नीचे जा रहा है, बिहार में कैसे धन की लूट हो रही है। तेजस्वी बता रहे हैं कि बिहार में बेरोजगारी बढ़ रही है, बिहार में किसानों की हालत खराब है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यस्था खराब है। आमजन की भावनाओं के खिलाफ अगर कुछ होता है तो वो अच्छी चीज नहीं है। शब्द पर मत जाईए शब्दों के कारणों पर बहस होनी चाहिए। बिहार का हर दफ्तर दलालों का अड्डा बन गया है। जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को नहीं उठा पा रहे हैं। लालू-राबड़ी शासनकाल में जनप्रतिनिधि लोगों की बात उठाने में सक्षम होते थे।

Share This Article