क्या एक मां को मिलेगा इन्साफ? निर्भया केस के आरोपियों को कल होगी फांसी!
सिटी पोस्ट लाइव: निर्भया केस में दोषियों के फांसी टालने की याचिका को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख दिया है. बता दे की, आरोपी पवन ने ये दलील दी थी की, उसने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है. इससे पहले भी ट्रायल कोर्ट ने दोषी अक्षय सिंह और पवन गुप्ता की याचिका को खारिच कर दिया था.
अदालत के आदेश जारी करते ही पवन के वकील एपी सिंह ने कहा कि उसके पक्षकार ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है. इसलिए, उसकी फांसी पर रोक लगाई जानी चाहिए. इस पर अतिरिक्त सेशन जज जस्टिस धर्मेंद्र राणा ने सिंह से लंच के बाद अपनी दलीलें पेश करने को कहा था. दोषियों के वकील सिंह ने कहा था की, सुप्रीम कोर्ट में पवन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होते ही दया याचिका दाखिल कर दी गई थी.
ये भी पढ़े : सदन में उठा नियोजित शिक्षक का मुद्दा, विपक्ष हुई हमलावर
बता दे की, निर्भया के चार दोषियों में से केवल पवन के पास ही दया याचिका का इकलौता कानूनी विकल्प शेष था. बाकी तीन दोषी यानि विनय शर्मा, मुकेश सिंह और अक्षय ठाकुर पहले ही सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर चुके हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पवन की नाबालिग होने की याचिका और इस पर उसकी रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी थी.
Comments are closed.