पप्पू यादव का तंज-‘नीतीश जी आरसीपी सिंह को कहिए संगठन में कमिशनखोरी न करें’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू का चुनावी मिसाइल ठीक से लांच नहीं हो सका है जिसको लेकर पार्टी की खूब फजीहत हो रही है। दरअसल कल पटना में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था जिसको पार्टी का चुनावी अभियान माना जा रहा था। लेकिन इस सम्मेलन में जेडीयू के दावे के मुताबिक 2 लाख की जगह 20-30 हजार लोग हीं पहुंचे इस पर नीतीश के सियासी विरोधी उन पर खूब निशाना साध रहे हैं। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस फ्लाॅप शो को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है और नसीहत भी दी है।
पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘नीतीश जी आरसीपी जी को कहिए कि कम से कम संगठन में तो कमीशनखोरी न करें। जेडीयू ने दावा किया राज्य के सभी 72723 बूथ पर बूथ कमेटी बना लिया है। अध्यक्ष सचिव चुन लिया है। कमेटी छोड़िए बूथ अध्यक्ष-सचिव भी गांधी मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन में आते तो संख्या होती। 14 हजार 5 सौ छियालिस, आए 7272 या 14 हजार 544?
पप्पू यादव ने अपने दूसरे ट्वी ट में लिखा है-‘नीतीश जी जनता जाग चुकी है, आपका साथ छोड़ चुकी है। भीड़ की यह तादाद आपके लिए आईना है। आपके लिए संकेत है कि आप इस बार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति से सन्यास का ऐलान कर अपनी इज्जत बचा लें। अन्यथा, जो दुर्दशा 15 वर्षों में आपने बिहार का किया है, उसकी सजा बिहार आपकी दुर्गति कर देगा।’
Comments are closed.