तेजस्वी-तेजप्रताप को हराने के लिए NDA का ब्रह्मास्त्र बनेगी लालू की बहू ऐश्वर्या राय.
सिटी पोस्ट लाइव : आजकल तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार भले करीब आते दिख रहे हैं लेकिन पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मेल्लन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साफ़ कर दिया है कि वो चुनाव NDA के साथ ही लड़ेगें.इस बीच बड़ी खबर ये है कि NDA ने तेजस्वी यादव की घेराबंदी की तैयारी कर ली है.NDA तेजस्वी यादव को चुनाव हारने के लिए चक्रव्यूह बना रहा है. इस चक्रव्यूह का मकसद तेजस्वी यादव को चुनाव हराना है. NDA अपना ब्रहमास्त्र लालू यादव के बड़े बेटे की पत्नी ऐश्वर्या राय को बनाने की तैयारी कर चूका है.NDA ऐश्वर्या राय और उनके परिवार को लालू परिवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकता है.
NDA ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों लाल के लिए कुछ ऐसा ही ‘महाचक्रव्यूह’ बनाया है, जिसे भेद पाना आसान नहीं होगा.बीजेपी के विधायक मिथिलेश तिवारी का कहना है कि तेजप्रताप और तेजस्वी दोनों ऐश्वर्या के डर से अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. इन दोनों भाइयों को इस बात का डर सता रहा कि कहीं ऐश्वर्या उनके खिलाफ चुनाव लड़कर सेंटिमेंट वोट हासिल न कर ले. अगर ऐसा हुआ तो फिर इनकी हार भी हो सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू के ये दोनों लाल इस बात को लेकर बेहद परेशान हैं कि कहीं एनडीए अपनी चाल में कामयाब हो गया तो फिर दोनों भाइयों का राजनीतिक करियर ही दांव पर लग जाएगा. यही कारण है कि तेजप्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ को छोड़कर कभी बख़्तियारपुर तो कभी मनेर का दौरा कर रहे हैं. सियासी गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है कि ऐश्वर्या से ज्यादा खतरा तेजस्वी यादव को है. अंदरखाने यह भी खबर है कि तेजस्वी अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के अलावे दूसरी संभावनाएं भी तलाश रहे हैं. मसलन तेजस्वी राघोपुर के अलावा किसी दूसरे क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकते हैं. आरजेडी के विश्वस्त सूत्र ये भी बताते हैं कि तेजस्वी को पार्टी विधान परिषद के रास्ते एमएलसी बनाकर और तेजप्रताप यादव को राज्य सभा सांसद बनाकर विपक्ष के प्लान को नाकाम करने की कोशिश कर सकती है.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि एनडीए कितना भी जोर लगा ले साल 2020 में तेज़-तेजस्वी के विजयरथ को रोक पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा.मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि विरोधियों को पहले लालू फोबिया था अब तेज-तेजस्वी फोबिया हो गया है. यही नहीं आरजेडी ने डंके की चोट पर कहा कि तेजप्रताप और तेजस्वी डरने वाले नहीं हैं, वो लालू यादव के बेटे हैं, जिन्हें नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तरह बैकडोर से सदन में जाने की आदत नहीं है. ये दोनों भाई बिहार के किसी भी कोने से चुनाव लड़ेंगे तो जनता उन्हें अपना पूरा समर्थन देगी.
सूत्रों के अनुसार लालू यादव के समधी चन्द्रिका यादव BJP या फिर JDU में जाने की तैयारी में हैं.उनकी योजना अपनी बेटी ऐश्वर्या को तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं.सूत्रों के अनुसार BJP-JDU के बीच सीटों का बंटवारा होने का इंतज़ार चन्द्रिका राय कर रहे हैं.दरअसल, चन्द्रिका राय को अपने लिए, अपनी पत्नी और बेटी ऐश्वर्या राय के लिए विधान सभा का टिकेट चाहिए.