माइनिंग विभाग ने की छापेमारी, अवैध बालू ट्रक व स्टोन चिप्स लदे 6 वाहन जब्त

City Post Live

माइनिंग विभाग ने की छापेमारी, अवैध बालू ट्रक व स्टोन चिप्स लदे 6 वाहन जब्त 

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह अवैध रूप से बालू व चिप्स लदे 6 वाहनों को माइनिंग निरीक्षक पिंटू सिंह के नेतृत्व में जब्त किया गया । जानकार सूत्रों के अनुसार माइनिंग निरीक्षक पिंटू सिंह, टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन, दलबल के साथ अवैध रूप से लदे बालू व स्टोन चिप्स लदे  ट्रैक्टर को गोविंदपुर- गिरिडीह मार्ग से  जब्त किया । जब्त वाहनोंं को टुंडी थाना ले जाया गया है। माइनिंग निरीक्षक ने बताया कि सभी वाहनों के ऊपर माइनिंग विभाग के नियम अनुसार कार्यवाई की गई है। माईनिंग विभाग के छापेमारी के दौरान सभी चालक अपने वाहनों को छोड कर मौके से फरार हो गए।

 

Share This Article