नीतीश के बर्थडे पर पूर्व सीएम मांझी ने दी बधाई, बताया बिहार का सबसे बड़ा चेहरा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर जहां एक ओर जेडीयू की ओर से पटना के गांधी मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित है और इस सम्मेलन के जरिए जेडीयू के नेता कार्यकर्ता 2020 के चुनावी अभियान का धमाकेदार आगाज कर नीतीश को बर्थडे गिफ्ट देने की तैयारी में हैं तो दूसरी तरफ देश भर से नीतीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।
बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है इसके साथ हीं उन्होंने उन्हें बिहार का सबसे बड़ा चेहरा भी बता दिया है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा से एनआरसी और एनपीआर को लेकर प्रस्ताव पारित होने के बाद जीतन राम मांझी लगातार नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बिहार का सबसे बड़ा चेहरा बता रहे हैं। मांझी के अलावा एमएलसी संतोष मांझी और हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है।