सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई, लम्बी उम्र की कामना की

City Post Live - Desk

सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई, की लम्बी उम्र की कामना

सिटी पोस्ट लाइव : आज यानि 1 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का जन्म दिन है. जिसे लेकर जेडीयू के कार्यकर्ताओं में जहा जश्न का माहौल है, तो वही बधाई देने वालों की लाइन लगी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर न सिर्फ नीतीश कुमार को जन्म दिन की बधाई दी बल्कि उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र, श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। एक लोकप्रिय नेता जो जमीनी स्तर से उठ गया है, वह बिहार के विकास को आगे बढ़ाने में सबसे आगे है। सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति उनकी दीवानगी उल्लेखनीय है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

तो वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी, और उन्हें अपना अभिभावक बताया. बता दे की, आज यानि 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिन है जिसे लेकर पटना के गाँधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया है. ये लगातार दूसरी बार है जब जेडीयू आज ही के दिन कार्यकर्ता सम्मलेन कर रही है. जिसमे हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. सुबह से ही गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं का जुटान होने लगा है. सभी जहा मुख्यमंत्री को जन्म दिन की शुभकामनाऐं दे रहे है. वही 2020 में सीएम नीतीश के नारे भी लगा रहे है. देखना ये है की इस कार्यकर्ता सम्मलेन में चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनायीं जाती है.

Share This Article