पटना : अपराध की योजना बना रहे दो देशी कट्टे के साथ अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : एक बार फिर पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां अपराध की योजना बनाते हुए पटना पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ एक युवक को पकड़ा है. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र का है. जहां अपराध की योजना बनाते समय एक अपराधी को दो पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया.
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मनेर थाना के बाजीतपुर गांव में एक दुकान पर एक अपराधी नशे की हालत में हंगामा कर रहा है, तभी पुलिस ने छापेमारी करते हुए अपराधी को दो कटे के साथ गिरफ्तार किया.
इस सम्बंध में मनेर पुलिस ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बाजीतपुर गांव में एक अपराधी के द्वारा नशे की हाल में एक दुकान पर हंगामा कर रहा है. इसी सूचना के आधार कर मनेर पुलिस ने कर्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को दो कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल युवक से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पटना के मनेर से निशाँत कुमार की रिपोर्ट