देशद्रोह के मामले पर चिराग पासवान का कन्हैया से सवाल-‘किस बात की आजादी मांग रहे हैं’?
सिटी पोस्ट लाइवः जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की इजाजत दिल्ली सरकार ने दे दी है। दिल्ली सरकार के इस फैसले पर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी कन्हैया से जुड़े इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान ने कहा कि कन्हैया कुमार जिस वक्त नारे लगा रहे थे उस वक्त मैं नहीं था। जेएनयू में जैसे नारे लगे वैसी सोंच का समर्थन लोक जनशक्ति पार्टी और मैं नहीं करता हूं। देश तोड़ने की बात करना गलत है।
चिराग पासवान ने कहा कि कन्हैया कुमार आखिर किस बात की आजादी मांग रहे हैं। मंै अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करता हूं लेकिन अभियक्ति की आजादी के नाम पर किसी को यह अधिकार नहीं है कि वे देश के दुश्मनों की आवाज बन जाए। कन्हैया जिस सोंच और बैकग्राउंड से आते हैं मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं। चिराग पासवान ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इस सुझाव के साथ मैं हूं लेकिन एक तकनीकी दिक्कत है। योजना आयोग के समय विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने का प्रावधान था लेकिन नीति आयोग के गठन के बाद प्रावधानों में बदलाव हुए हैं जिसकी वजह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना आसान नहीं है।आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू की पार्टी टीडीपी यह मांग करती रही है और इसी मांग की वजह से एनडीए से अलग हुई थी। अगर नीतीश कुमार प्रावधानों में बदलाव कराने में सक्षम हैं तो उम्मीद है हम सफल हो पाएंगे।
Comments are closed.