सदन को सुचारू रूप में चलाना सरकार की पहली जिम्मेवारी : बाबूलाल मरांडी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सदन को सुचारू रूप में चलाना सरकार की पहली जिम्मेवारी है। भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका के निर्वहन के लिये हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार की नीयत ठीक नही है। सरकार अपनी अकर्मण्यता को छिपाने केलिये अनाप शनाप निर्णय ले रही है।
मरांडी शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार नई योजना क्या शुरू करेगी, पहले से चल रही कल्याण कारी योजनाओं को भी बंद कर रही है। सरकार के ऐसे निर्णयों से जनता में निराशा है। विधि व्यवस्था के सवाल पर यह सरकार निकम्मी हो गई है। प्रदेश में हत्या ,बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई है। चाईबासा में आदिवासियों का वीभत्स नरसंहार पर सरकार मौन है,लोहरदगा की घटना से सरकार की पोल खुल गई है। मरांडी ने कहा हम एक शसक्त विपक्ष के रूप में सरकार को जनता से किये वायदों को पूरा करने का दबाव बनाएंगे।पार्टी जन मुद्दों पर जनता की मज़बूत आवाज़ बनेगी। नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष को इस संबंध में विधि सम्मत निर्णय लेना है,हम तो पार्टी के सिपाही है ,मेरी पार्टी के विधायकों ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है उसे मैं पूरी निष्ठा से पालन करूँगा।