राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा राजभवन के सामने बाइक सवार ने तोड़ा, हिरासत में

City Post Live

राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा राजभवन के सामने बाइक सवार ने तोड़ा, हिरासत में

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सुरक्षा घेरा राजभवन के सामने शुक्रवार को एक बाइक सवार ने तोड़ दिया। सुरक्षा घेरा तोड़कर बाइक सवार ने आगे निकलने का प्रयास किया, लेकिन आगे जाकर वह बाइक समेत गिर गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लेकर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन से निकलकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए निकलने वाले थे। इसलिए 10 मिनट पहले ही सभी मार्गों पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। इसी दौरान तेज गति से बाइक सवार को आता हुआ देख पुलिस अधिकारियों ने तुरंत उसे रोकने की हिदायत दी, लेकिन युवक कई पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद उन्हें चकमा देता हुआ तेज गति से आगे बढ़ने लगा। राजभवन से ठीक पहले के ट्रैफिक पोस्ट के पास मोहम्मद राहिल अशरफ नामक युवक तेज गति से बाइक चलाने के क्रम में राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए की गई बैरिकेडिंग से टकरा गया। भागने की कोशिश में युवक बाइक से गिर गया और उसे काफी चोट लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि उसे पहले इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Share This Article