बेटी नहीं मिली तो सीएम आवास के सामने करुंगी आत्मदाह: दीपशिखा

City Post Live

बेटी नहीं मिली तो सीएम आवास के सामने करुंगी आत्मदाह: दीपशिखा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: डेढ़ साल से अपनी 7 साल की बेटी से दूर रहने वाली एक मां दीपशिखा ने कहा कि बेटी नहीं मिली तो सीएम आवास के समक्ष आत्मदाह करुंगी। प्रेस क्लब में गुरुवार को मां दीपशिखा ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि वह डाल्टेनगंज की रहने वाली हैं। मां दीपशिखा ने सरकार और प्रशासन को खुली चुनौती दी और कहा कि मेरी बेटी दिलाओ वरना सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लूंगी। दीपशिखा  ने बताया कि मई 2018 में अपने ससुर और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत डाल्टेनगंज सिविल कोर्ट में की,जून 2018 में डाल्टेनगंज नगर थाने में पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुआ। इस दौरान पति साढे 5 साल की बेटी को लेकर घर से फरार हो गया और दीपशिखा को भी उसके ससुराल वालों ने घर से बाहर कर दिया। तब से लेकर अब तक दीपशिखा अपनी बेटी से मिलने के लिए डाल्टेनगंज और रांची के बीच दर-दर की ठोकरें खा रही है। इस दौरान पता चला कि पति ने बेटी का एडमिशन रांची के एक निजी गर्ल्स स्कूल में करवा रखा है। इसकी जानकारी मां की ओर से ओरमांझी थाने और नामकुम थाने को दी गई । डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मां अपनी बच्ची से मिलने स्कूल पहुंची। लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से यह कहकर मिलने नहीं दिया गया और कहा गया की बेटी का एडमिशन पिता ने करवाया है। मां वहां से वापस लौट गयी। इसके बाद  दीपशिखा  ने एसएसपी से गुहार लगायी।

दोबारा मां स्कूल पहुंची तो पता चला कि पिता बच्ची को लेकर कहीं चला गया है ,पति के घर पहुंचने पर मालूम हुआ कि वह कई दिनों से लापता है और घर पर ताला लटका हुआ है । महिला का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर उसके पति की मदद कर रही है और वारंट होने के बावजूद आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। रांची प्रेस क्लब में मीडिया के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए दीपशिखा फफक कर रोने लगी सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द उसकी बेटी से उसे नहीं मिलवाया गया तो वह सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी।

Share This Article