मेडिकल बोर्ड ने लिया निर्णय, लालू का इलाज फिलहाल रिम्स में ही होगा

City Post Live

मेडिकल बोर्ड ने लिया निर्णय, लालू का इलाज फिलहाल रिम्स में ही होगा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज फिलहाल रिम्स में ही होगा। आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। मेडिकल बोर्ड ने रिम्स में हो रहे इलाज पर संतोष जताया है। लालू क्रोनिक किडनी स्टेज थ्री बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी किडनी की बीमारी के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्टस की मदद ली जाएगी। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने लालू की रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया। ट्रीटमेंट, प्रोटोकॉल देखने के बाद बोर्ड ने बताया कि उनका सही इलाज चल रहा है। बोर्ड ने किडनी स्टेज थ्री की बीमारी के लिए विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्ट से सेकेंड ओपिनियन लेने की अनुशंसा की है। अगर नेफ्रालॉजिस्ट उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर भेजने की सलाह देते हैं तो उस पर रिम्स प्रबंधन विचार करेगा। विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्टप बुलाने के सवाल पर डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि हम एम्स के पैटर्न पर चलते हैं, इसलिए एम्स के डॉक्टर से ही परामर्श लेंगे। ऐसे में किसी एक्सपर्ट नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाकर या फिर लालू को उनके पास भेजकर उनसे सलाह ली जाएगी।

इससे पूर्व लालू की बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स की ओर से आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। मेडिकल बोर्ड में कार्डियोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. हेमंत नारायण राय, ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एलबी मांझी, सर्जरी के विभागाध्यवक्ष डॉ. आरजी बाखला, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यंक्ष डॉ. जेके मित्रा, साइकेट्रिक विभाग के हेड डॉ. अजय बाखला, यूरोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. अरशद जमाल, रेडियोलॉजी के हेड डॉ. सुरेश टोप्पो और आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. बीबी सिन्हा शामिल थे। मेडिकल बोर्ड ने लालू के इलाज की पूरी रिपोर्ट की समीक्षा करके अपनी रिपोर्ट रिम्स प्रबंधन को सौंपी।

तीन मामलों में सजायाफ्ता हैं लालू 

बिहार के चर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में लालू यादव सजा काट रहे हैं। लालू दिसंबर 2017 से रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। बीमार होने की वजह से उनका इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है। पिछले साल 17 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ने पर पहले रिम्स और फिर दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया। कोर्ट ने उन्हें 11 मई को इलाज के लिए छह हफ्ते की जमानत मंजूर की थी। इसे बढ़ाकर 14 और फिर 27 अगस्त तक किया। कोर्ट ने इसके बाद 30 अगस्त को लालू को कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से लालू रिम्स में भर्ती हैं। लालू अनियंत्रित डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, स्टेज थ्री, फैटी लीवर, पेरियेनल इंफेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट की बीमारी से ग्रसित हैं।

Share This Article