प्रशासन के रवैया को लेकर परेशान ट्रक मालिकों ने लगाई नेता प्रतिपक्ष से गुहार

City Post Live

प्रशासन के रवैया को लेकर परेशान ट्रक मालिकों ने लगाई नेता प्रतिपक्ष से गुहार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अवैध वसूली और प्रशासन के रवैया को लेकर परेशान बालू ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बालू ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने बाबूलाल मरांडी को वर्तमान में हो रही धांधली से अवगत कराया और उक्त मामले में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।

मरांडी से मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि बालू नदी से निकालने से लेकर गंतव्य तक पहुंचाने के काम में लाखों मजदूर जुड़े हैं। इसके साथ ही हजारों की संख्या में ट्रक एवं ट्रैक्टर बालू उठाव एवं बालू के परिचालन में लगे रहते हैं। जिनकी रोजी रोटी पूरी तरह से ठप पड़ गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण हमेशा से ट्रक मालिक, ट्रैक्टर मालिक और मजदूरों का शोषण किया जाता रहा है। साहू ने बताया कि बालू व्यवसाय से थानों के द्वारा लगातार पैसों की अवैध उगाही भी की जाती रही है। इन्हीं कारणों से बालों ट्रक एसोसिएशन हड़ताल पर चला गया है जिसके कारण एक बड़ा तबका बेरोजगार हो गया है।

लेकिन उपरोक्त मामले में मौजूदा राज्य सरकार की ओर से उन्हें कोई बातचीत का प्रस्ताव नहीं मिला है और अब स्थिति यह हो गई है कि ट्रक मालिकों के सामने ट्रकों और ट्रैक्टरों की किश्ती भरने के लिए भी पैसे नहीं है। इस क्रम में पूरे मामले को सुनने के बाद बाबूलाल मरांडी ने बाबू ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह यथासंभव मामले में राज्य सरकार से बात करेंगे और कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेंगे। मरांडी ने बालू  ट्रक एसोसिएशन के ज्ञापन को पढ़ने के बाद कहा कि बालू के विषय में हो रही धांधली की उन्हें भी कुछ जानकारी है और वे मजदूरों कि आवाज बनेंगे।

Share This Article