विधानमंडल का बजट सत्र : हंगामें के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

City Post Live - Desk

विधानमंडल का बजट सत्रः हंगामें के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज चैथा दिन है। सत्र के चैथे दिन भी आज विधानसभा में हंगामा हुआ है। सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के एक बयान के बाद तो मामला इतना बढ़ गया की सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी है। दरअसल सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार विधानसभा में किसानों को डीजल पर सब्सिडी दिए जाने के सवाल पर जवाब दे रहे थे इस दौरान उन्होंने राजद शासन काल को लूट खसोट का शासन बता दिया।

आरजेडी विधायकों को मंत्री प्रेम कुमार की यह बात नागवार गुजरी और वे वेल में आ गये। आरजेडी के विधायकों को आपत्ति थी कि प्रेम कुमार ने लालू राबड़ी शासनकाल को लेकर गलत टिप्पणी की है. आरजेडी विधायक विधानसभा अध्यक्ष से यह मांग करने लगे कि मंत्री प्रेम कुमार अपने इस बयान के लिए माफी मांगे. लेकिन प्रेम कुमार भी अपनी जिद पर अड़े रहे.

प्रेम कुमार विपक्ष के विधायकों का अकेले खड़े होकर मुकाबला करते रहे और उन्होंने सदन में यहां तक कह डाला कि आरजेडी एक अति पिछड़ा के बेटे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. प्रेम कुमार खुद अति पिछड़ा तबके से आते हैं लिहाजा उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाया कि लालू यादव की पार्टी के विधायक उनकी मौजूदगी को हजम नहीं कर पा रहे हैं

Share This Article