प्रशांत किशोर से जेडीयू नेता ने पूछा सवाल-‘बिना मांगे हुए ज्ञान बेचने का धंधा शुरू किया है क्या?

City Post Live - Desk

प्रशांत किशोर से जेडीयू नेता ने पूछा सवाल-‘बिना मांगे हुए ज्ञान बेचने का धंधा शुरू किया है क्या?

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू नेता डाॅ. अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर एक बार फिर हमला किया है। डाॅ. अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘बिना मांगे हुए अब ज्ञान बेचने का धंधा शुरू किया है क्या? बिहार हित क्या है, ये अब आप बताएंगे? कोई अब नहीं पूछ रहा है तो फिर नीतीश माला का जाप चालू हो गया? आज एक धोखा और 420 का केस आप पर दर्ज हुआ है पटना में।। लगता है आईडिया चोरी करने में आप अनु मलिक बन गये हैं। संभलो’

दरअसल बिहार विधानसभा से यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा और एनपीआर पुराने फार्मेट में हीं लागू होगा। इसके बाद प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था-‘एनपीआर-एनआरसीर पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद लेकिन इसके अलावा बिहार के हित से जुड़े मुद्दे ओर सामाजिक सौहार्द जैसे जुड़े बड़े मुद्दे हैं। हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि आप अपने अंतररात्मा के प्रति सचेत रहें और इन दोनो मामलो में भी खड़े रहें।’

दूसरी तरफ प्रशंात किशोर के खिलाफ पटना के पाटलीपुत्रा थाने में कंटेट चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है। इसको लेकर भी अजय आलोक ने उन पर हमला किया है।

Share This Article