अनंत सिंह सर्वाइकल के साथ पीठ में दर्द से परेशान, PMCH में हुआ ईलाज.
सिटी पोस्ट लाइव : मोकाम के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तबियत अचानक बेहद ख़राब हो गई है.खबर के अनुसार बाहुबली अनंत सिंह की तबियत एक बार फिर से ख़राब हो जाने के बाद उन्हें बुधवार को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार बुधवार को अनंत सिंह की अचानक से बिगड़ गई. आनन-फानन में बेऊर जेल से अनंत सिंह को पीएमसीएच लाया गया. पीठ और गर्दन में तेज शिकायत के बाद अनंत सिंह को पीएमसीएच लाया गया .
पीएमसीएच पहुंचने के बाद डॉक्टरों के अनुसार अनंत सिंह के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गई हैं. चेकअप के बाद उन्हें वापस जेल भेंज दिया गया है.गौरतलब है कि अनंत सिंह सर्वाइकल के साथ पीठ में दर्द से परेशान हैं. उनकी इस शिकायत पर पहले भी अनंत सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया जा चुका है. अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि अनंत सिंह की तबियत बहुत दिनों से ख़राब है लेकिन उनका प्रॉपर ईलाज जेल में नहीं हो रहा है.