आरजेडी बोली-‘एनआरसी-एनपीआर पर प्रस्ताव से चारो खाने चित हुई बीजेपी, मंसूबों पर फिरा पानी

City Post Live - Desk

आरजेडी बोली-‘एनआरसी-एनपीआर पर प्रस्ताव से चारो खाने चित हुई बीजेपी, मंसूबों पर फिरा पानी

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आज तीसरे दिन आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर विधानसभा से पारित हुए प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाई विरेन्द्र ने कहा कि इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद बीजेपी चारो खाने चित हो गयी है। आरजेडी और समाजवादी लोगों ने मिलकर बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

भाई विरेन्द्र ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज हैं तो उन्हें सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए। मलाई भी खाएंगे और नाराज भी रहेंगे यह नहीं चलेगा। आपको बता दें कि कल विधानसभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा और एनपीआर पुराने फार्मेट में लागू होगा। इसके बाद से विपक्ष गदगद है और कई विपक्षी नेताओं ने इसके लिए सीएम नीतीश कुमार को थैंक्यू कहा है।

इस पर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है।प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ ‘एनआरसी-एनपीआर पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद, लेकिन इसके अलावा बिहार के हित से जुड़े मुद्दे और सामाजिक सौहार्द जैसे जुड़े बड़े मुद्दे हैं। हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि आप अपने अंतरात्मा के प्रति सचेत रहें और इन दोनों ही मामलों में भी खड़े रहें।’

Share This Article