गया में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचे हैं मॉरीशस के राष्ट्रपति.
सिटी पोस्ट लाइव : मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह अपने परिवार के साथ निजी यात्रा बिहार के गया पहुंचे हुए हैं. अपनी इस यात्रा के पहले दिन उन्होंने परिवार के साथ महाबोधी मंदिर का भ्रमण किया. गर्भगृह में पूजा अर्चना की. आज बुधवार को गया के फल्गू नदी में अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि मॉरीशस का भारत के साथ खास रिश्ता है. बिहार और यूपी के साथ तो उनका खून का रिश्ता है.
राष्ट्रपति ने कहा कि उनके पूर्वज बिहार के इस गया जिला की माटी में पैदा हुए थे और रोजी रोटी के लिए मॉरीशस गये थे इसलिए वो अपनी माटी को नमन करने के लिए परिवार के साथ निजी यात्रा पर आयें हैं.राष्ट्रपति के गया आगमन को लेकर गया के लोग बेहद खुश हैं. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.लोग हर जगह उनका स्वागत और अभिनन्दन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि गया और जहानाबाद के हजारों लोग मारीशस में हैं.अंगरेजी हुकूमत में वो मजदूरी खासतौर पर गन्ने की खेती के लिए वहां ले जाए गए थे .लेकिन वो वहीँ के वासी बन गए.आज भी भारतीय मूलके हजारों परिवार मारिसश में हैं. मारीशस ही उनका देश बन गया है. वहीँ की राजनीति में उनका बहुत ही ज्यादा बोलबाला है.प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक भरिय मूल के लोग ही बनते रहे हैं.