अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पहुंचे अहमदाबाद, PM मोदी ने किया स्वागत

City Post Live

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पहुंचे अहमदाबाद, PM मोदी ने किया स्वागत

सिटी पोस्ट लाइव : अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने ट्रंप का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया. ट्रंप के साथ अमरीका की फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी हैं. अहमदाबाद शहर किसी पुलिस छावनी सा नज़र आ रहा है. जहां देखों खाकी वर्दी में तैनात सिपाही ही नज़र आते हैं. सड़क पर भी सुरक्षाबलों की गाड़ियां दौड़ रही हैं. वरिष्ठ अधिकारी भी जवानों के साथ क़दमताल कर रहे हैं और पूरे रूट पर पुलिस की गाड़ियों के सायरन ही सुनाई देते हैं.पुलिस हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रख रही है. काले कपड़े पहने लोगों या फिर दर्शक-दीर्घा से किसी चीज़ के रूट पर फेंके जाने की ओर भी पुलिस का पूरा ध्यान है.

पूरा अहमदाबाद शहर ट्रंप और मोदी के बड़े-बड़े कटआउट और होर्डिंगों से पटा पड़ा है. ट्रंप और अमरीका की फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की तस्वीरों वाले होर्डिंग भी लगाए गए हैं. नमस्ते ट्रंप इवेंट को भारत और अमरीकी रिश्तों में मील के पत्थर के तौर पर पेश किया जा रहा है.राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के सरदार पटेल स्टेडियम में बड़ी भीड़ को संबोधित करेंगे. इसे मोटेरा स्टेडियम भी कहा जा रहा है. एयरपोर्ट से स्टेडियम के 22 किलोमीटर के रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इस पूरे रूट का नया रंग रोगन किया गया है. इसे फूलों और लाइटों से सजाया गया है.

डी .आइजनहावर भारत आने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति थे.डी. आइजनहावर भारत के दौरे पर आने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति थे. वो दिसंबर 1959 में भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए थे. तब भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे.इस दौरे में उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली को भी संबोधित किया था. इसके अलावा उन्होंने भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और ताजमहल देखने आगरा गए थे.राष्ट्रपति आइज़नहावर का भारत में जमकर स्वागत किया गया था. अमरीकी मीडिया में इस स्वागत की ख़ूब चर्चा हुई थी क्योंकि भारत तब गुटनिरपेक्षता के साथ था और कम्युनिस्ट शासन वाले सोवियत संघ के क़रीब था.भारत पहुँचने से पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हिन्दी में ट्वीट किया. अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा , ”हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे.”

Share This Article