बेरोजेगारी हटाओ यात्रा से पहले मां का आर्शिवाद लेने पहुंचे तेजप्रताप, ट्वीट पर शेयर की तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव पूरे बिहार में घूमेंगे। तेजस्वी की इस यात्रा को को उनके चुनावी अभियान का आगाज माना जा रहा है। तेजस्वी को बड़े भाई तेजप्रताप यादव का साथ भी मिल रहा है। कल देर रात तेजप्रताप यादव वेटनरी ग्राउंड तैयारियों का जायजा लेने पहुचंे थे जहां से इस यात्रा की शुरूआत होनी है।
आज जब यह यात्रा शुरू होने जा रही है तब यात्रा से पहले तेजप्रताप यादव मां राबड़ी देवी का आर्शिवाद लेने पहुंचे थे। तेजप्रताप ने राबड़ली आवास जाकर मां का आर्शिवाद लिया है। तेजप्रताप ने इसकी तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है-‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा के शुभारंभ के पहले मां का आर्शिवाद लेने पहुंचा।’
बेरोजगारी हटाओ यात्रा के शुभारंभ से पहले माँ का आशिर्वाद लेने पहूँचा।। pic.twitter.com/EK70F04V1a
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 23, 2020
आपको बता दे कि तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा खूब सुर्खियो में रही है। तेजस्वी की इस यात्रा के लिए एक हाईटेक बस तैयार कराया गया है जिसको लेकर बिहार की राजनीति लगातार गर्म रही है। जेडीयू ने लगातार इस बस को लेकर आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने बकायदा दो बार प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बस की खरीद में जालसाजी का आरोप लगाया है। जेडीयू की ओर से आज इस बस को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया गया है।