एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः ‘प्रशांत किशोर की बात प्रशांत किशोर जाने हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में इन दिनों बिहार के विकास की बात खूब हो रही है। चुनावी साल में बिहार को पिछड़ेपन से उबारने के दावे हो रहे हैं। प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि वे बिहार को टाॅप टेन राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए काम करेंगे तो दूसरी तरफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का दावा कर रहे हैं? सवाल यह है कि एक तरफ प्रशांत किशोर यह कह रहे हैं कि बिहार को नंबर वन राज्य नहीं बन सकता तो दूसरी तरफ चिराग पासवान बिहार को नंबर वन राज्य बनाने की बात कर रहे हैं किसकी बात में कितना दम है?
चिराग पासवान आज बिहार फस्र्ट, बिहारी फस्र्ट यात्रा के तहत शिवहर और सीतामढ़ी की यात्रा पर निकले हैं। यात्रा पर निकलने से पहले चिराग पासवान ने सिटी पोस्ट से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर की बात प्रशांत किशोर जाने ये उनकी सोंच होगी लेकिन मेरा विश्वास यह है कि दुनिया की कोई भी ताकत बिहार को नंबर वन राज्य बनने से नहीं रोक सकती। चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी आज बेहद संतुलित है। रामविलास पासवान, पशुपति कुमार पारस सहित कई वरिष्ठ नेता हैं जिनके अनुभवों का लाभ लेकर उसमें युवा जोश मिलाकर हमलोग आगे काम करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है हमलोग जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे और जैसा बिहार हम बनाना चाहते हैं वैसा बिहार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में गांधी और गोडसे की बहस बेमानी है। मैं ऐसे किसी बहस में नहीं जाने वाला। मेरे लिए एजेंडा सिर्फ विकास है और बिहार जैसे पिछड़े राज्य में किसी दूसरे एजेंडे का सवाल हीं नहीं है एजेंडा सिर्फ विकास होगा। जो लोग गांधी और गोडसे को एजेंडा बनाना चाहते हैं उनको मैं बता देना चाहता हूं कि बिहार में सिर्फ विकास के नाम पर चुनाव होगा।