JDU करेगी सच्चा है, अच्छा है, चलो नीतीश के साथ चलें नारों के साथ चुनाव का आगाज

City Post Live - Desk

JDU करेगी सच्चा है, अच्छा है, चलो नीतीश के साथ चलें नारों के साथ चुनाव का आगाज

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकेर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां एनडीए के घटक लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा की शुरुआत कर दी है तो वहीँ कल यानि रविवार से राजद बेरोजगारी हटाओ यात्रा के जरिए पूरे राज्य में सीएम नीतीश की पोल पट्टी खोलने वाली है. भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नद्दा भी आज बिहार दौरे पर हैं और आगामी चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. ऐसे में अब जेडीयू ने भी आगामी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है, जदयू ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर काम शुरू करते हुए 15 से इसका आगाज करेगी.

बता दें चुनाव को लेकर जेडीयू सच्चा है, अच्छा है, चलो नीतीश के साथ चलें नारों के साथ शुरुआत करने जा रहे हैं. जेडीयू ने अपने इस अभियान के माध्यम से राज्य के विश्वविद्यालयों से संबद्ध सभी 477 कॉलेजों के 5 लाख युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य बनाया है. इसलिए पार्टी की तरफ से लॉन्च किया गया नया नारा, साल 2015 के चुनावी नारे से अलग है. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू का नारा था- ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है’. इस नारे के साथ जेडीयू फिर से सत्ता में आ गई थी.

बिहार चुनाव को लेकर सभी सियासी दल  चुनाव अभियान की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके तहत रैलियों के जरिए अभियान का श्रीगणेश किया जा रहा है. आ रजेडी हो या जदयू या फिर वाम दल सभी 2020 विधानसभा चुनाव का शंखनाद बड़ी रैलियों के जरिए कर रहे हैं. 23 फरवरी को जहां आरजेडी के तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा की शुरुआत करेंगे. वहीं, 27 फरवरी को भाकपा नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान में वामदलों की बड़ी रैली होगी. इसके बाद 1 मार्च को गांधी मैदान में ही जेडीयू की भी रैली होने जा रही है.

Share This Article