बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा की शुरुआत, गिरिराज सिंह और PK पर खुलकर बोले चिराग
सिटी पोस्ट लाइव : साल 2020 बिहार के लिए बेहद ख़ास है. चुनावी साल होने के कारण सभी राजनीतिक पार्टियां जनता का मूड भांपने में लगे हैं. जहां 23 फरवरी को तेजस्वी बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं वहीँ आज से लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा की शुरुआत कर दी है. यात्रा की शुरुआत से पहले चिराग पासवान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई सवालों के जबाव दिए. गिरिराज सिंह के बयान से लेकर चिराग ने प्रशांत किशोर के बात बिहार की कार्यक्रम पर खुलकर बात की.
जमुई से सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बयान से असहमति जताई है. चिराग ने कहा, उनका बयान विभाजनकारी है. इस तरह बयान से मैं सहमत नहीं. इस तरह समाज को बांटने वाली किसी बात का मैं समर्थन नहीं करता. ऐसे बयानों से बचकर रहना चाहिए. चुनाव के वक्त बयानबाजी नहीं करनी चाहिए ऐसा करने से परेशानी होती है.
इस तरह के बयान के बाद दिल्ली में हमने अपना हश्र देख लिया है. वहीं प्रशांत किशोर के बात बिहार की कार्यक्रम पर कहा कि इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है, ये बहुत अच्छी बात है कि लोग बिहार को आगे बढाने की बात कर रहे हैं. लेकिन मैंने इस यात्रा के बारे में पहले ही जिक्र किया था.
वहीं तेजस्वी की बेरोजगारी भगाओ यात्रा के बारे में चिराग ने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव है और सभी नेता लोग यात्रा निकाल रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है. पहले तो नेता लोग क्षेत्र में नहीं निकलते थे और अब निकल रहे हैं. लेकिन जो भी यात्रा निकाल रहे हैं, वे न सिर्फ राजनीतिक फायदा लें बल्कि इसे दूर करने और बेहतर करने का सुझाव भी दें. आपको बता दें कि लोजपा 14 अप्रैल को गांधी मैदान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. बिहार फर्स्ट के नाम से 14 को गांधी मैदान में रैली होगी. इस रैली से पहले आज चिराग पासवान पूरे सूबे से समर्थन जुटाने के लिए रथ से निकले हैं.
बंदना शर्मा की रिपोर्ट