बिना हेलमेट और ट्रिपल सवार वाहन चलाने पर पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं

City Post Live

बिना हेलमेट और ट्रिपल सवार वाहन चलाने पर पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिना हेलमेट और ट्रिपल सवार वाहन चलाने पर पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं। बिना हेलमेट और ट्रिपल सवार वाहन चलाने पर पुलिसकर्मियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रायः देखा जा रहा है कि कांके रोड स्थित नवीन पुलिस केंद्र में बिना हेलमेट और ट्रिपल सवार पुलिसकर्मियों का आना जाना लगा रहता है। इस कारण दुर्घटना और पुलिस की छवि धूमिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी निगरानी रखने के लिए नवीन पुलिस केंद्र के मेन गेट एटीएम के पास हवलदार लवकुश सिंह और सिपाही विजय कुमार ठाकुर को सुबह सात बजे से रात सात बजे तक प्रतिनियुक्त किया गया है। इनकी जिम्मेदारी होगी कि बिना हेलमेट और ट्रिपल सवाल किसी भी पुलिसकर्मी और आम नागरिक को प्रवेश करने से रोकेंगे। अगर किसी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी इस तरह की हरकत करते हुए पाए जाते हैं, तो इसकी जानकारी अविलंब देने को कहा गया है। नियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची में बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अनिवार्य किया गया है। हमेशा यह देखा जाता है कि दुर्घटना होने पर हेलमेट नहीं पहनने से बाइक सवार की मौत हो जाती है।

Share This Article