सुपर डुपर हिट हो गया PK का “बात बिहार की” कार्यक्रम, जुड़ गए लाखों युवा
सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी घोषणा के अनुसार गुरुवार से “ बात बिहार की” कार्य्रक्रम की शुरूआत कर दी है. और इस अभियान के तहत पी के ने बात बिहार की नाम का बेबसाइट लान्च किया. इस वेबसाइट के लांच होते ही इसे युवाओं का भारी समर्थन मिला है. करीब 10 लाख युवाओ को अपने साथ जोड़ने के पीके के लक्ष्य को गुरुवार पहले दिन ही कुछ घंटो में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने समर्थन देकर आसान बना दिया. प्रशांत किशोर के वेबसाइट पर प्रतिक्रिया देनेवाले ज्यादातर युवा है. उन्होंने पीके को भरोसा दिया है कि वो उनके साथ खड़े हैं.
गौरतलब है कि “ बात बिहार की” प्रशांत किशोर के इस मुहीम का समर्थन करने वाले ज्यादातर युवा पटना जिले के हैं.करीब 28 हजार पटना जिले के नौजवानों ने प्रशांत किशोर का पहले दिन साथ दे दिया है. दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर फिर मोतिहारी , समस्तीपुर और दरभंगा का है. हालांकि इनकी संख्या निरंतर बढती जा रही है. और ऐसे अंदाज लगाये जा रहे है कि पहले दिन ही पांच लाख से ज्यादा युवाओ का समर्थन पीके को मिल जाएगा.गौर तलब है कि प्रशांत किशोर ने 18 फरवरी मंगल वार को पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बिहार के उन युवाओं से जुड़ने की अपील की थी जो बिहार की सूरत बदलना चाहते है और बिहार को विकसित प्रदेश बनाना चाहते है.
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर देश के ऐसे जानेमाने चुनावी रणनीतिकार हैं जो बीजेपी से लेकर कई क्षेत्रीय दलों के चुनावी रानीति बना चुके हैं.हमेशा उन्हें सफलता ही हाथ लगी है.पहलीबार वो अपने लिए रणनीति बना रहे हैं. आगामी विधान सभा चुनाव में भी उनके संगठन की अहम् भूमिका हो सकती है क्योंकि ढाई लाख से ज्यादा युवा पहले से ही उनके संगठन आईपैक्ट से जुड़े हुए हैं.ईन युवाओं को प्रशिक्षण देकर आगामी विधान सभा चुनाव में प्रशांत किशोर उतार सकते हैं.